बलवीर गिरी प्रयागराज में स्थित बाघम्बरी मठ के उत्तराधिकारी होंगे. श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के सचिव रवींद्र पुरी ने बताया कि आगामी 5 अक्टूबर को धार्मिक रीति-रिवाज के साथ बलवीर गिरी का पट्टा अभिषेक किया जाएगा. महंत नरेन्द्र गिरी की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु के बाद मठ में स्थान रिक्त चल रहा है.
नरेन्द्र गिरी ने मानसिक रूप से परेशान होने की बात लिखी थी. कुछ समय पहले नरेन्द्र गिरी का अपने शिष्य आनन्द गिरी से विवाद हुआ था. उसके बाद उन्होंने आनन्द गिरी को मठ से निकाल दिया था. कुछ संतों की मध्यस्थता के बाद दोनों लोगों में समझौता भी हो गया था. समझौता होने के बाद यह तय हुआ था कि वर्ष में एक बार गुरु पूर्णिमा के दिन आनंद गिरी मठ में आ सकते हैं.
सुसाइड नोट में नरेंद्र गिरी ने आनंद गिरी पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया था. सुसाइड नोट में ही नरेन्द्र गिरी ने बलवीर गिरी को उत्तराधिकारी बनाने के लिए लिखा था.
टिप्पणियाँ