हिन्दू अब अकेला नहीं
|
'हिन्दू हेल्प लाइन' का प्रथम वर्षपूर्ति समारोह
—डा. प्रवीण भाई तोगड़िया, कार्यकारी अध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद
विश्व हिन्दू परिषद द्वारा हिन्दुओं की सहायता के लिए शुरू की गई 'हिन्दू हेल्प लाइन' के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गत 8 अप्रैल को अखिल भारतीय प्रथम वर्षपूर्ति समारोह उज्जैन में सम्पन्न हुआ। समारोह में 'हिन्दू हेल्प लाइन' से जुड़े देशभर के कार्यकर्ताओं सहित उज्जैन के गण्यमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम में डा. तोगड़िया ने अस्पतालों में उपचार के लिए दूर से आने वालों के परिजनों की भोजन व्यवस्था के लिए '1 सहृदय परिवार : 1 टिफिन' नई योजना की घोषणा की।
समारोह में 'हिन्दू हेल्प लाइन' की योजनाओं को समझाते हुए विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि 'हिन्दू हेल्प लाइन' हिन्दुओं का विश्वसनीय मित्र बनकर अनेक समस्याओं में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में आरम्भ हुई इस सेवा ने पांच हजार से अधिक फोन सुनकर उतने हिन्दुओं को सहयोग किया है। हिन्दू हेल्प लाइन की दधीचि रक्तदान योजना के अन्तर्गत देश में रक्तदान शिविर लगाकर 20 हजार से अधिक युवक-युवतियों ने रक्तदान किया और वह रक्त देश के अलग-अलग रक्त बैंकों में उपलब्ध है।
'हिन्दू हेल्प लाइन' की नयी योजनाओं की जानकारी देते हुए डा. तोगड़िया ने कहा कि अस्पतालों में उपचार लेने वालों के साथ उनके परिजन भी आते हैं, अपने गांव, शहर से दूर हैं, तो उनके भोजन का प्रबंध उनके लिए कठिन हो जाता है। हिन्दू हेल्प लाइन द्वारा अन्नपूर्णा अन्नदान योजना के अन्तर्गत दानोत्सुक सहृदय हिन्दू परिवारों के सहयोग से इन परिजनों के भोजन के लिए '1 सहृदय परिवार : 1 टिफिन' यह योजना प्रारम्भ की गई है। सहृदय हिन्दू के घर से हिन्दू हेल्प लाइन के कार्यकर्ता टिफिन लेंगे, अस्पतालों में देंगे, इनसे बीमार व्यक्ति के परिजनों को अपने खाने की चिन्ता नहीं रहेगी, न ही वे भूखे रहेंगे। अन्नापूर्णा अन्नदान योजना में सम्मिलित होने के लिए हिन्दू हेल्प लाइन फोन सं. 020-66803300 अथवा 07588682181 पर सम्पर्क कर अपने गांव का नाम दर्ज कराया जा सकता है।
समारोह में 'हिन्दू रत्न पुरस्कार' जाने-माने गुफा तज्ञ डा. यशोधर मठपाल को प्रदान किया गया। डा. मठपाल ने मध्य प्रदेश के भीमबेटका से उत्तराखंड के भीमताल और दक्षिण भारत की भी अनेकानेक प्राचीन गुफाओं में छिपे सुन्दर चित्रों, आकृतियों का अध्ययन कर स्वयं परिश्रम से उत्तराखण्ड की पहाड़ियों में अद्भुत लोक संस्कृति संग्रहालय बनाया है। इस अवसर पर हिन्दू हेल्प लाइन की व्यवसाय दैनन्दिनी का भी लोकार्पण हुआ। इसे 'हिन्दू हेल्प लाइन' के अध्यक्ष श्री रणजीत नातू ने तैयार कराया है।
प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ