|
सिमट रहे हैं माक्र्सवादी”श्री गुरुजी : संक्षिप्त जीवनी” पुस्तक लोकार्पित करते हुए श्री रंगाहरिहाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दक्षिण बंगाल प्रान्त का तीन दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन कोलकाता में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए रा.स्व.संघ के बौद्धिक प्रमुख श्री रंगाहरि ने कहा कि वर्तमान समय में भारत में गांधीवाद का अस्तित्व कहीं नहीं दिखता और तथाकथित माक्र्सवाद केरल, प. बंगाल एवं त्रिपुरा से बाहर प्रभावहीन है। माक्र्सवादी सिमटते जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने “श्रीगुरुजी : संक्षिप्त जीवनी” पुस्तक का लोकार्पण भी किया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प. बंगाल के क्षेत्र संघचालक श्री ज्योतिर्मय चक्रवर्ती ने कहा कि हिन्दुत्व का विचार विज्ञान पर आधारित है। सम्मेलन में रा. स्व.संघ के अखिल भारतीय सह-प्रचारक प्रमुख श्री श्रीकृष्ण मोतलग, प्रांत एवं क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों सहित दक्षिण बंगाल के लगभग 1000 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।- वासुदेव पालNEWS
टिप्पणियाँ